जयपुर : मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर वृद्ध के खाते से निकाले एक लाख रुपए

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 11:42:05

जयपुर : मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर वृद्ध के खाते से निकाले एक लाख रुपए

राजधानी में लगातार जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसका एक मामला देखने को मिला जगन्नाथपुरी त्रिवेणी नगर एक निवासी के साथ जहां मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर वृद्ध के खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। खाते से पैसे पांच बार में निकाले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शिप्रा पथ थाने में दर्ज हुआ है।

थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुरी त्रिवेणी नगर निवासी गोपाल लाल ने शिकायत में बताया कि वह महारानी फार्म दुर्गापुरा के एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। पहले से ही खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि आपने एटीएम कार्ड गलत लगाया है। उसने कार्ड निकालकर दुबारा लगाकर खाते का बैलेंस चेक करने के लिए पिन डालने कहा। इस पर जब बैलेंस चेक किया तो उसने नजरें बचाकर पिन देख लिया। इसके बाद कार्ड निकाल कर कहा कि मशीन काम नहीं कर रही है। जब पीड़ित घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मैसेज मिला। कार्ड देखा तो पता चला की वह बदल दिया गया है। इसके बाद उनके खाते से पांच बार में एक लाख रुपए निकाल लिए।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान से जुड़े हैं काबुल हमले के तार! नरसंहार का जिम्मेदार पड़ोसी मुल्क में रहने वाला ISIS आतंकी फारूकी?

# जयपुर : अब घर बैठे ही 20 मिनट में ऑनलाइन बन सकेंगे लर्निंग लाइसेंस, इस तरह करना होगा आवेदन

# बिहार: छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई समेत चार लोग सीवर टैंक में कूदे, 4 की मौत; बच्चे की हालत गंभीर

# बीकानेर : पहले जीता विश्वास फिर की नाै कराेड़ 47 लाख रुपए की धोखाधड़ी

# मोहम्मद शमी ने किया इस साथी क्रिकेटर का बचाव, यह रिकॉर्ड बनाने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com